दिल्ली: शाहदरा में पुलिस क्वार्टर के पास गोलीबारी में 27 वर्षीय व्यक्ति घायल

दिल्ली: शाहदरा में पुलिस क्वार्टर के पास गोलीबारी में 27 वर्षीय व्यक्ति घायल

दिल्ली: शाहदरा में पुलिस क्वार्टर के पास गोलीबारी में 27 वर्षीय व्यक्ति घायल
Modified Date: August 15, 2025 / 11:09 am IST
Published Date: August 15, 2025 11:09 am IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शाहदरा स्थित पुलिस क्वार्टर के पास बृहस्पतिवार देर रात मामूली कहासुनी के बाद दो भाइयों ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाहदरा पुलिस थाने के पीछे तिकोना पार्क के पास देर रात करीब एक बजे हुई।

पुलिस ने बताया कि शाहदरा पुलिस थाने को रात एक बजकर 43 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले रिधम सूरमा ने पुलिस को बताया कि सौरव नागर और गौरव नागर नाम के दो लोगों ने उसके दोस्त अखिल पंवार को बुलाया और फिर उस पर गोली चला दी। सूरमा घायल को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘शाहदरा निवासी पंवार को चार गोलियां लगी हैं। शाहदरा पुलिस थाने में उसके खिलाफ आपराधिक

मामला दर्ज है।’

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोलीबारी की घटना एक कहासुनी के बाद हुई, जिसमें पंवार ने कथित तौर पर सौरव नागर और गौरव नागर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

भाषा योगेश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में