दिल्ली के नरेला में कार ने मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा को टक्कर मारी, तीन लोग घायल

दिल्ली के नरेला में कार ने मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा को टक्कर मारी, तीन लोग घायल

दिल्ली के नरेला में कार ने मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा को टक्कर मारी, तीन लोग घायल
Modified Date: June 23, 2025 / 05:26 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:26 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक तेज रफ्तार कार, एक मोटरसाइकिल से टकरा गयी जिसके बाद मोटरसाइकिल की एक ई-रिक्शा से टक्कर हो गई, जिससे 60 वर्षीय एक बुजुर्ग सहित तीन लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब 8:30 से 8:45 बजे के बीच हुई। उन्होंने बताया कि कार ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिसके कारण मोटरसाइकिल पलट गई और आगे जा रहे ई-रिक्शा से जा टकराई।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार जगदम्बा प्रसाद सिंह (60) और ई-रिक्शा में सवार शोएब (21) और अमीर (19) घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

उन्होंने कहा, ‘पीसीआर कॉल के बाद पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया और तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।’

आमिर और शोएब को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि जगदम्बा प्रसाद सिंह अभी भी चिकित्सा देखभाल में हैं। उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने कहा, ‘हमने फरार चालक की पहचान के लिए कई टीम गठित की हैं। पुलिस ने लावारिस वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी का पता लगाने के लिए आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।’

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में