दिल्ली: हरियाणा में 11 साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली: हरियाणा में 11 साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में दर्ज हत्या के मामले में 11 साल से फरार 41 वर्षीय एक महिला को हरियाणा के झज्जर में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बाबा हरिदास नगर में अपने पड़ोसी की हत्या के मामले में कथित रूप से शामिल वांछित आरोपी प्रीति को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, 30 जुलाई 2014 को हुई इस हत्या से पहले, पड़ोसी के परिसर में सबमर्सिबल पंप से पानी फैलने को लेकर झगड़ा हुआ था।
एक अधिकारी ने कहा, ‘झगड़ा तेजी से बढ़ गया और कई लोग तेज धारदार हथियारों से भिड़ गए। इस दौरान बीच-बचाव करने आए रवि के सीने में चाकू घोंप दिया गया और बाद में राव तुला राम अस्पताल में उसकी मौत हो गई।’
उन्होंने बताया कि उस दौरान इस संबंध में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें आरोपी प्रीति का पति भी शामिल था लेकिन प्रीति कानून की पकड़ से बचने में सफल रही।
पुलिस ने बताया कि वह एक दशक से अधिक समय तक फरार रही और बार-बार अपना स्थान और संपर्क नंबर बदलती रही जिसके बाद पुलिस ने उसे भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया।
हाल ही में, अपराध शाखा की टीम ने झज्जर में प्रीति का पता लगाया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने हत्या में शामिल होने की बात कबूल की।
अधिकारी ने बताया कि 2014 से वह हरियाणा में अपने रिश्तेदारों के साथ अपने किशोर बेटे के साथ रह रही थी।
भाषा प्रचेता नरेश
नरेश

Facebook



