दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 रखरखाव के लिए बंद |

दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 रखरखाव के लिए बंद

दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 रखरखाव के लिए बंद

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 12:12 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 12:12 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) का टर्मिनल-2 (T2) सोमवार को अस्थायी रूप से रखरखाव कार्यों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके चलते इंडिगो और अकासा एयर ने अपने विमानों का परिचालन टर्मिनल-1 (टी1) पर स्थानांतरित कर दिया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन सामान्य रूप से चल रहा है। अब राष्ट्रीय राजधानी के इस प्रमुख हवाई अड्डे पर केवल टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 (टी3) चालू हैं। चार रनवे वाले इस हवाईअड्डे में से एक रनवे भी रखरखाव के लिए बंद किया गया है।

टी2 से केवल इंडिगो और अकासा एयर की उड़ानें संचालित हो रही थीं। यह टर्मिनल करीब 40 साल पहले बना था। अब इन दोनों एयरलाइनों की उड़ानें पूरी तरह टी1 से संचालित हो रही हैं।

इंडिगो ने सोमवार को कहा कि उसने यात्रियों को टर्मिनल परिवर्तन की जानकारी समय पर देने के लिए पहले से जरूरी कदम उठाए हैं। वहीं, अकासा एयर ने भी बयान जारी कर कहा कि उनकी टीमें संचालन के सुचारु हस्तांतरण के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही हैं।

‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ के अनुसार, विस्तारित टर्मिनल-1 सालाना चार करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम है, जबकि टर्मिनल-3 की क्षमता 4.5 करोड़ है। टी2 सालाना 1.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है।

नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमांग वुअलनम ने सोमवार को भरोसा जताया कि टी1 और टी3 मिलकर यातायात को संभाल लेंगे और टर्मिनल-2 के बंद होने से किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ की संभावना नहीं है।

आईजीआई हवाई अड्डे पर प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)