Delhi Assembly Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छात्रों के हित में कही ये बड़ी बात

Delhi Assembly Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छात्रों के हित में कही ये बड़ी बात

Delhi Assembly Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छात्रों के हित में कही ये बड़ी बात

AAP On Union Budget 2025 / Image Credit : Arvind Kejriwal X Handle

Modified Date: January 17, 2025 / 11:14 am IST
Published Date: January 17, 2025 11:14 am IST

नई दिल्ली: Delhi Assembly Elections 2025 दिल्ली में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव अभियान तेज कर दी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र के जरिए दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है।

Read More: आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, माता लक्ष्मी की कृपा से पूरे होंगे अटके हुए कार्य, जमकर होगी धन वर्षा 

Delhi Assembly Elections 2025 उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। ऐसे में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें। हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं। ऐसे में छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी छूट मिले। केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार बस में स्टूडेंट्स के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रही है।

 ⁠

Read More: Contract Employees News Today: संविदा कर्मचारियों के लिए खुद मुख्यमंत्री ने खोला खुशियों का पिटाास, मांग पूरी हुई तो कर्मचारी संगठन ने जताया आभार

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि ‘मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने- जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूँ। दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।’

Latest and Breaking News on NDTV

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।