दो विधायकों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद दिल्ली विधानसभा के मुख्य हॉल को सैनिटाइज किया गया

दो विधायकों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद दिल्ली विधानसभा के मुख्य हॉल को सैनिटाइज किया गया

दो विधायकों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद दिल्ली विधानसभा के मुख्य हॉल को सैनिटाइज किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: September 15, 2020 2:24 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) दो विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एहतियातन दिल्ली विधानसभा के मुख्य हॉल को सैनिटाइज किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक दिन के सत्र से पहले सोमवार को अनिवार्य रैपिड एंटीजन जांच में आम आदमी पार्टी (आप)के दोनों विधायकों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी और वे सदन की कार्यवाही में शामिल हुए थे लेकिन बाद में पूर्व में कराई गई आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद शाम को वे बीच में ही सदन की कार्यवाही छोड़कर चले गए।

दिल्ली विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘विधानसभा हाल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। विधायक विशेष रवि और प्रमिला टोकस के संपर्क में आए सभी सदस्यों और अधिकारियों को उचित एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है।’’

 ⁠

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भाजपा के विधायकों ने सत्र में हिस्सा लिया था।

करोल बाग से विधायक और पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए रवि ने मजाकिया लहजे में कहा कि लगता है कि वायरस उन्हें अकेले छोड़ने के मूड में नहीं है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में