अपराध की राजधानी बनती जा रही दिल्ली, कानून-व्यवस्था बरकरार रखने की जरूरत : सिसोदिया

अपराध की राजधानी बनती जा रही दिल्ली, कानून-व्यवस्था बरकरार रखने की जरूरत : सिसोदिया

अपराध की राजधानी बनती जा रही दिल्ली, कानून-व्यवस्था बरकरार रखने की जरूरत : सिसोदिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: October 16, 2022 11:15 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के बलजीत नगर में एक हत्या की घटना के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखकर उनसे सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के अपने संवैधानिक कर्तव्य का संज्ञान लेने की अपील की।

पत्र में उन्होंने दावा किया कि शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और ऐसा लगता है कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है। उन्होंने दिल्ली में कथित तौर पर बिगड़ती कानून-व्यवस्था का भी जिक्र किया।

सिसोदिया ने पत्र में कहा, ‘‘संविधान ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी आपको (उपराज्यपाल) को दी है और पुलिस सीधे आपको रिपोर्ट करती है। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस ओर थोड़ा ध्यान देने की कृपा करें।’’

 ⁠

सिसोदिया ने पत्र में दिल्ली में हुई हालिया आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया है।

भाषा शफीक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में