Delhi Blast News/Image Source: IBC24
दिल्ली: Delhi Blast News: देश की राजधानी दिल्ली में आज लाल किले के पास एक भयानक धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह विस्फोट एक खड़ी कार में हुआ जिसके तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि कार के पुर्जे इधर-उधर बिखर गए। विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ। इस घटना के बाद कई लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अब तक धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मृतक संख्या बढ़ने की संभावना है।
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर स्थिति की पूरी जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने घायलों के इलाज और राहत कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी मांगी है। घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात कर स्थिति की जानकारी ली। गृह मंत्रालय ने तुरंत एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमों को जांच के लिए मौके पर भेजा है। गृह मंत्री लगातार आईबी निदेशक के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मैं बस घटनास्थल का निरीक्षण करने जा रहा हूं।
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort | Kishor Prasad, DIG CRPF reaches the spot.
He says, “It is too early to say anything. I am just going to the site…” pic.twitter.com/JCpKlWZqu5
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Delhi Blast News: वहीं फायर ब्रिगेड को शाम 6:55 बजे धमाके की सूचना मिली थी। उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए.के. मलिक ने बताया कि हमें शाम 6:55 बजे कॉल मिली थी कि एक गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है और कुछ गाड़ियों में आग लग गई है। हमने 7:29 बजे आग बुझा दी थी। पुलिस से बातचीत जारी है और हमारी पूरी टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आस-पास के मार्गों को बंद कर दिया गया है। विस्फोट के कारणों का अभी तक आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।
Prime Minister Narendra Modi has taken stock of the situation in the wake of the blast in Delhi. He spoke to Union HM Amit Shah and took an update on the situation: GoI Sources pic.twitter.com/Hp9hZwFtho
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Union Home Minister Amit Shah immediately spoke with the Delhi Police Commissioner after the incident. Teams from the NSG, NIA, and the forensic department were rushed to the spot. The Home Minister remains in continuous touch with the IB Director regarding the Delhi incident. pic.twitter.com/DeBd7Oe6Xd
— ANI (@ANI) November 10, 2025