Delhi Cabinet Reshuffle: केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, बढ़ा आतिशी का कद, संभालेंगी 14 विभाग

केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, बढ़ा आतिशी का कद, संभालेंगी 14 विभाग! Delhi Cabinet Reshuffle news minister Atishi

  •  
  • Publish Date - August 8, 2023 / 03:03 PM IST,
    Updated On - August 8, 2023 / 03:03 PM IST

People of Chhattisgarh also want free Revadi Kejriwal said

नई दिल्ली: Delhi Cabinet Reshuffle news आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होना है और उससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया है। केजरीवाल सरकार में पहले ही कई विभागों का प्रभार संभाल रही मंत्री आतिशी को केजरीवाल सरकार ने ब विजिलेंस और सर्विसेज विभाग की भी जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके साथ ही अब केरीवाल सरकार की इकलौती महिला मंत्री आतिशी 14 विभागों का प्रभार संभालेंगी।

Read More: शादी के सात दिन बाद हनीमून मनाने गई दुल्हन ने किया ऐसा कांड, सर पकड़कर बैठ गया दूल्हा, जानें क्या है पूरा मामला 

Delhi Cabinet Reshuffle news एक सरकारी सूत्र ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली की मंत्री आतिशी को सेवाओं और सतर्कता विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में फेरबदल की फाइल मंजूरी के लिए उपराज्यपाल को भेज दी है। ‘आप’ सरकार का यह कदम संसद में सोमवार को ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023’ बिल पास होने के एक दिन बाद आया है, जो दिल्ली सरकार में नौकरशाही पर केंद्र सरकार को नियंत्रण देता है। राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 131 और विरोध में 102 वोट पड़े।

Read More: Bhanupratappur News: बंजारी माता मंदिर में हुई चोरी, पहचान छुपाने सीसीटीवी डीवीआर भी साथ ले गए चोर

इसी साल, जून महीने में ही उपराज्यपाल द्वारा कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद आतिशी को राजस्व, योजना और वित्त विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। ये तीनों विभाग पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पास थे। बता दें कि, आतिशी, केजरीवाल कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री हैं और अब वह 14 विभाग संभालेंगी, जो दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों में सबसे अधिक हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक