दिल्ली की मुख्यमंत्री गुप्ता ने लोगों से मां के सम्मान में पौधारोपण का आग्रह किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री गुप्ता ने लोगों से मां के सम्मान में पौधारोपण का आग्रह किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री गुप्ता ने लोगों से मां के सम्मान में पौधारोपण का आग्रह किया
Modified Date: July 3, 2025 / 03:21 pm IST
Published Date: July 3, 2025 3:21 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को आम जनता से सरकार की ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ पहल के तहत अपनी मां के सम्मान में पौधारोपण का आग्रह किया।

भारत मंडपम में एक महीने तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए गुप्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार हरित दिल्ली के लिए प्रतिबद्ध है और इस 2.0 संस्करण में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक दिल्लीवासी इसमें भाग ले। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे अधिक से अधिक पौधा रोपण करें और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करें।’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस पहल को शुरू किये जाने के कारण दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने इससे गंभीरता से नहीं लिया।

 ⁠

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार अपने पौधारोपण अभियान के तहत शहर भर में 70 लाख से अधिक पौधे लगाने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली तभी बेहतर होगी जब यह हरियाली से भरपूर होगी।’’

सिरसा ने कहा, ‘‘हम इस अभियान में स्कूलों, कॉलेजों और आवासीय सोसाइटी की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।’’

उन्होंने जनता को वन महोत्सव प्रदर्शनी देखने के लिए भी आमंत्रित किया, जिसमें दुर्लभ और प्राचीन वृक्षों को प्रदर्शित किया गया है और इसमें कुछ पेड़ 200-300 वर्ष पुराने हैं।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में