दिल्ली की मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग और पीतमपुरा में कैंटीनों का उद्घाटन किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग और पीतमपुरा में कैंटीनों का उद्घाटन किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग और पीतमपुरा में कैंटीनों का उद्घाटन किया
Modified Date: December 27, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: December 27, 2025 9:21 pm IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग और पीतमपुरा क्षेत्रों में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया और जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

दिल्ली सरकार इन कैंटीनों में गरीबों को मात्र पांच रुपये की मामूली कीमत पर भोजन उपलब्ध कराती है। यह पहल विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के प्रमुख चुनावी वादों में से एक थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मानवीय संगठनों ने कैंटीन योजना में रुचि दिखाई है और सरकार उनके लिए भी एक विशेष पैकेज शुरू करने की योजना बना रही है, ताकि कोई भी भूखा न रहे।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीतमपुरा में कैंटीन के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं उपस्थित होकर वहां मौजूद बुजुर्ग महिलाओं को भोजन परोसा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां के लोगों से बातचीत करने से उनका यह विश्वास और मजबूत हुआ कि यह पहल सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

गुप्ता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में गोदाम रोड पर स्थित एक अटल कैंटीन का उद्घाटन किया और वहां के भोजन का स्वाद भी चखा।

मुख्यमंत्री ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में ‘अटल गार्डन’ की आधारशिला भी रखी।

बयान में कहा गया है कि इस उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

इस उद्यान में एम्फीथिएटर, ओपन जिम, फूड कोर्ट, छठ घाट और सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाएं होंगी।

इस कार्यक्रम में सांसद कमलजीत सहरावत, दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और स्थानीय विधायक पवन शर्मा, श्याम शर्मा और संदीप सहरावत उपस्थित थें।

भाषा

राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में