दिल्ली की अदालत ने तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ायी

दिल्ली की अदालत ने तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ायी

दिल्ली की अदालत ने तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ायी
Modified Date: July 9, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: July 9, 2025 12:54 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी।

विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने यह आदेश पारित किया। राणा की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया।

राणा 26/11 हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय द्वारा चार अप्रैल को भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ राणा की पुनर्विचार याचिका खारिज किए जाने के बाद उसे भारत लाया गया था।

 ⁠

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने समुद्री मार्ग से मुंबई में घुसने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला करके उत्पात मचाया था। करीब 60 घंटे तक चले इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में