Delhi Bomb Threat: दिल्ली की अदालतें और CRPF स्कूल बम धमकी के डर से खाली… फिर होगी दिल्ली ब्लास्ट जैसी घटना? सुरक्षा अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में अदालतों और स्कूलों को बम धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया। अदालतों को खाली कराया गया और गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
Delhi Bomb Threat / Image Source: IBC24
- बम धमकी के कारण अदालतों की कार्यवाही स्थगित।
- दो CRPF स्कूलों में मिली बम धमकी झूठी पाई गई।
- पटियाला कोर्ट में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की जांच।
Delhi Bomb Threat: नई दिल्ली: लाल किले के पास कार बम ब्लास्ट हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और आतंक का नया खतरा सिर उठाने लगा है। राजधानी की तीन बड़ी अदालतों साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। य धमकी ऐसे समय पर आई है जब दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पहले से ही लाल किला धमाके की जांच में जुटी हैं।
अदालतों में अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अदालतों और स्कूलों को धमकी मिलने की घटना सामने आई है। आज मंगलवार सुबह दो सीआरपीएफ स्कूलों समेत विभिन्न अदालतों को बम धमकी भरे संदेश मिले। इस दौरान साकेत, रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा तलाशी अभियान चलाया गया। दिल्ली की कई जिला अदालतों में धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया। धमकी के तुरंत बाद साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी स्थित अदालतों को खाली कराया गया है और तलाशी भी ली जा रही है।
बम धमकी के कारण अदालती कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया। सभी न्यायाधीश, वकील, कर्मचारी और आगंतुक तुरंत बाहर निकाले गए। पटियाला हाउस कोर्ट में बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा कर्मियों ने पूरे परिसर की बारीकी से जांच की और विशेष सुरक्षा इंतजाम किए।
साकेत कोर्ट में स्पेशल अलर्ट
सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद, दोपहर के भोजन के बाद अदालती कार्यवाही दोबारा शुरू हो सकती है। साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के मानद सचिव अनिल बसोया ने सदस्यों को सूचना दी कि सुरक्षा कारणों से अगले दो घंटे के लिए सभी न्यायालयीन कार्य अस्थायी रूप से स्थगित कर दिए गए हैं। सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वो शांत रहें, अधिकारियों के साथ सहयोग करें।
अदालतों को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
Delhi Bomb Threat: ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली की अदालतों को धमकियों का सामना करना पड़ा है। सितंबर में दिल्ली उच्च न्यायालय को भी बम धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद न्यायाधीशों को अदालतें खाली करानी पड़ी थीं। इन घटनाओं ने अदालतों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जसीर बिलाल की पेशी से पहले तलाशी
रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी से पहले बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम तलाशी अभियान चला रही है।

Facebook



