Liquor Sale on Diwali: राजधानीवासी दिवाली के दौरान पी गए 525 करोड़ की दारू, सिर्फ बोतल बेचकर सरकार को हुई 200 करोड़ से अधिक की आय | Delhi earns Rs 525 cr in Diwali with 30 ml liquor bottles

Liquor Sale on Diwali: राजधानीवासी दिवाली के दौरान पी गए 525 करोड़ की दारू, सिर्फ बोतल बेचकर सरकार को हुई 200 करोड़ से अधिक की आय

राजधानीवासी दिवाली के दौरान पी गए 525 करोड़ की दारू, सिर्फ बोतल बेचकर सरकार को हुई 200 करोड़ से अधिक की आय! Liquor Sale on Diwali

Edited By :   Modified Date:  November 14, 2023 / 10:16 AM IST, Published Date : November 14, 2023/9:59 am IST

नयी दिल्ली: Liquor Sale on Diwali  दिल्ली में दिवाली के त्योहार के दौरान शुक्रवार से रविवार तक लोगों ने करीब 121 करोड़ रुपये मूल्य की 64 लाख शराब की बोतलें खरीदीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिवाली से एक हफ्ते पहले एक करोड़ से अधिक शराब की बोतलों की बिक्री से सरकार को 234.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

Read More: Rajasthan Election 2023: ‘अगर अगले दो दिनों अंदर पीछे नहीं हटे तो…’ चुनाव से पहले बागी नेताओं ने बढ़ाई टेंशन, पार्टी ने जारी किया चेतावनी पत्र

Liquor Sale on Diwali आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली में होली और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान शराब की बिक्री बढ़ जाती है क्योंकि इसे न केवल व्यक्तिगत उपभोग और भंडारण के लिए खरीदा जाता है बल्कि उपहार के रूप में देने के लिए भी खरीदा जाता है।’’ आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिवाली से पहले 17 दिनों में कुल बिक्री तीन करोड़ बोतलों से अधिक थी, जिससे 525.84 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

Read More: Haryana News: दीपावली पर उजड़ गया किसी के मांग का सिंदूर तो बुझ गया किसी के घर का चिराग, जहरीली शराब पीकर 20 की मौत

अधिकारियों ने बताया कि दिवाली से ठीक पहले शराब की बिक्री में तेजी आई और बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को दुकानों पर क्रमश: 17.33 लाख, 18.89 लाख और 27.89 लाख बोतलें बिकीं। उन्होंने बताया कि दिवाली पर शराब की दुकाने बंद रहीं।

Read More: Bikanervala Kedarnath Agarwal passed away: ‘बीकानेरवाला’ के चेयरमैन का निधन, कभी सड़कों पर बेचते थे रसगुल्ला और भुजिया…

अधिकारियों ने बताया कि तीन दिनों में 64 लाख से अधिक बोतलों की इस संयुक्त बिक्री से दिल्ली सरकार को कुल 120.92 करोड़ रुपये की कमाई हुई। उन्होंने बताया कि पिछले साल दिवाली से तीन दिन पहले शराब की बिक्री क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलों की हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि 2022 में दिवाली से पहले के 17 दिनों में दिल्ली में 2.11 करोड़ शराब की बोतलें बेची गईं। इस लिहाज से इस साल बेची गई बोतलों की संख्या करीब 42 प्रतिशत अधिक है।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp