Liquor Sale on Diwali: राजधानीवासी दिवाली के दौरान पी गए 525 करोड़ की दारू, सिर्फ बोतल बेचकर सरकार को हुई 200 करोड़ से अधिक की आय
राजधानीवासी दिवाली के दौरान पी गए 525 करोड़ की दारू, सिर्फ बोतल बेचकर सरकार को हुई 200 करोड़ से अधिक की आय! Liquor Sale on Diwali
नयी दिल्ली: Liquor Sale on Diwali दिल्ली में दिवाली के त्योहार के दौरान शुक्रवार से रविवार तक लोगों ने करीब 121 करोड़ रुपये मूल्य की 64 लाख शराब की बोतलें खरीदीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिवाली से एक हफ्ते पहले एक करोड़ से अधिक शराब की बोतलों की बिक्री से सरकार को 234.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
Liquor Sale on Diwali आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली में होली और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान शराब की बिक्री बढ़ जाती है क्योंकि इसे न केवल व्यक्तिगत उपभोग और भंडारण के लिए खरीदा जाता है बल्कि उपहार के रूप में देने के लिए भी खरीदा जाता है।’’ आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिवाली से पहले 17 दिनों में कुल बिक्री तीन करोड़ बोतलों से अधिक थी, जिससे 525.84 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि दिवाली से ठीक पहले शराब की बिक्री में तेजी आई और बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को दुकानों पर क्रमश: 17.33 लाख, 18.89 लाख और 27.89 लाख बोतलें बिकीं। उन्होंने बताया कि दिवाली पर शराब की दुकाने बंद रहीं।
अधिकारियों ने बताया कि तीन दिनों में 64 लाख से अधिक बोतलों की इस संयुक्त बिक्री से दिल्ली सरकार को कुल 120.92 करोड़ रुपये की कमाई हुई। उन्होंने बताया कि पिछले साल दिवाली से तीन दिन पहले शराब की बिक्री क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलों की हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि 2022 में दिवाली से पहले के 17 दिनों में दिल्ली में 2.11 करोड़ शराब की बोतलें बेची गईं। इस लिहाज से इस साल बेची गई बोतलों की संख्या करीब 42 प्रतिशत अधिक है।

Facebook



