Delhi Election Live Result। Photo Credit: IBC24
Delhi Election Live Result:नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव के शुरुआती रूझान भी सामने आने लगे हैं। इस बार दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सभी दलों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई अहम वादे किए हैं। वहीं, रूझानों में दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिली है।
बता दें कि, 36 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है। वहीं, बीच राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, “राजौरी गार्डन सीट के साथ-साथ 50 सीटों पर बीजेपी जीतेगी। दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया। केजरीवाल के कल के पैंतरे बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके हैं।”
#WATCH दिल्ली: राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “राजौरी गार्डन सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे। लगभग 50 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज़ करेगी। दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया। अरविंद केजरीवाल के कल के पैंतरे स्पष्ट बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके… pic.twitter.com/fD4CUVq4Je
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025