दिल्ली: कॉसमॉस अस्पताल में आग लगने से कर्मचारी की मौत
दिल्ली: कॉसमॉस अस्पताल में आग लगने से कर्मचारी की मौत
नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार स्थित कॉसमॉस अस्पताल के सर्वर रूम में शनिवार दोपहर आग लगने से 28 वर्षीय सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर पीसीआर को आग लगने की जानकारी मिली। विकास मार्ग स्थित अस्पताल की बहुमंजिला इमारत के भूतल स्थित सर्वर रूम में आग लगी।
पुलिस के अनुसार, आठ मरीजों को तुरंत ही पास के पुष्पांजलि अस्पताल में स्थानांतरित किया गया और दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल के सफाई कर्मचारी अमित और डायलिसिस रूम की कर्मचारी हर देवी तथा नरेश को बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों कर्मचारी और सभी मरीज सुरक्षित हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अमित पहले धुआं और आग से बचने के लिए छत पर गया था लेकिन बाद में उसने तीसरी मंजिल के शौचालय में खुद को कथित तौर पर बंद कर लिया।
पुलिस ने कहा, ‘हमें संदेह है कि धुएं के कारण अमित बेहोश हो गया होगा।’ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आग लगने का कारण और अस्पताल में अग्नि सुरक्षा अनुपालन में किसी भी प्रकार की चूक की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि आग को बुझाने और आसपास के ढांचे को सुरक्षित रखने के लिए कई दमकल वाहन तैनात किए गए थे।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश

Facebook



