दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने वायु प्रदूषण को लेकर माफी मांगी, पिछली आप सरकार पर ठीकरा फोड़ा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने वायु प्रदूषण को लेकर माफी मांगी, पिछली आप सरकार पर ठीकरा फोड़ा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने वायु प्रदूषण को लेकर माफी मांगी, पिछली आप सरकार पर ठीकरा फोड़ा
Modified Date: December 16, 2025 / 06:37 pm IST
Published Date: December 16, 2025 6:37 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण संकट को लेकर माफी मांगी और बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को स्वीकार किया।

उन्होंने दावा किया कि यह पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा अपनाई गई नीतियों का परिणाम है।

 ⁠

सिरसा ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि वर्तमान सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगता हूं। हम इसे हर रोज कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी सरकार नौ से दस महीनों के भीतर प्रदूषण के स्तर को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं कर सकती।

प्रदूषण के मुद्दे पर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में विरोध प्रदर्शन करने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए सिरसा ने कहा कि वे इस संकट से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने में विफल रहे हैं।

मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (आप नेताओं ने) इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कुछ नहीं किया और अब उस स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे उन्होंने खुद पैदा किया है। पिछले 10 वर्षों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर लगभग एक जैसा ही बना हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए उपाय कर रही है।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं –राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की इस मुद्दे पर अब टिप्पणी करने के लिए भी आलोचना की।

सिरसा ने कहा, ‘‘ आज वे मास्क पहनने की बात कर रहे हैं। पिछले साल इसी दिन जब एक्यूआई लगभग 380 था, तब वे कहां थे? वे चुप थे, क्योंकि उस समय वे आप का समर्थन कर रहे थे।’’

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में