दिल्ली आबकारी मामला : सीबीआई ने सिसोदिया की जमानत याचिका, हिरासत पैरोल अर्जी का विरोध किया

दिल्ली आबकारी मामला : सीबीआई ने सिसोदिया की जमानत याचिका, हिरासत पैरोल अर्जी का विरोध किया

दिल्ली आबकारी मामला : सीबीआई ने सिसोदिया की जमानत याचिका, हिरासत पैरोल अर्जी का विरोध किया
Modified Date: February 2, 2024 / 11:27 pm IST
Published Date: February 2, 2024 11:27 pm IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया की ओर से दायर दो अर्जियों का शुक्रवार को विरोध किया, जिसमें क्रमश: जमानत और हिरासत में पैरोल की मांग की गई थी।

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया द्वारा दायर अर्जियों के जवाब में विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष दलीलें दीं और उन्हें खारिज करने की मांग की।

विशेष न्यायाधीश ने कहा, ‘‘नियमित जमानत की अर्जी के साथ-साथ आरोपी मनीष सिसोदिया की ओर से दायर हिरासत पैरोल की मांग वाली अन्य अर्जी पर आज सीबीआई की ओर से एक जवाब दाखिल किया गया है। जैसा कि अनुरोध किया गया और संयुक्त रूप से इस पर सहमति व्यक्त की गई, आरोपी के उपरोक्त आवेदन पर अब पांच फरवरी, 2024 को अपराह्न दो बजे बहस होगी।’’

 ⁠

इस बीच, न्यायाधीश ने ईडी को संबंधित धनशोधन मामले में सिसोदिया की ओर से दायर इसी तरह के आवेदनों पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए पांच फरवरी तक का समय दिया।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में