Delhi Excise Policy: देशभर में 30 से ज्यादा जगहों पर ED की दबिश, सिसोदिया का बड़ा बयान, कहा- CBI छापे में कुछ….
Delhi Excise Policy after CBI, now ED's raid in more than 30 places : देशभर में 30 से ज्यादा जगहों पर ED की दबिश, सिसोदिया का बड़ा बयान....
Deputy Chief Minister Manish Sisodia
Delhi Excise Policy : नई दिल्ली। दिल्ली के आबकारी घोटाले के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली घोटाले मामले में सीबीआई के छापे के बाद अब ED ने भी एंट्री ले ली है। सीबीआई के बाद आज ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने देशभर में लगभग 30 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के मुंबई, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। ED दिल्ली के जोर बाग में व्यवसायी समीर महंद्रू के आवास पर छापेमारी कर रही है तो वहीं लखनऊ में मनीष सिसोदिया के के करीबी मनोज राय के पते पर भी छापेमार कार्रवाई की गई। हालांकि बताया गया कि मनोज राय ने अपना फ्लैट पहले ही बेच दिया था।
Delhi Excise Policy case | Enforcement Directorate (ED) raids underway in Delhi and multiple cities in Uttar Pradesh, Punjab Haryana, Telangana & Maharashtra.
Visuals from the residence of businessman Sameer Mahandru in Jor Bagh, Delhi. pic.twitter.com/Ysr6gBKvsA
— ANI (@ANI) September 6, 2022
न पहले कुछ मिला, न अब कुछ मिलेगा- सिसोदिया
आबकारी घोटाले मामले में लगातार छापेमार कार्रवाई को देखते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दिया है। दरअसल, छापमारी की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे इस में कुछ नहीं मिला… अभी ईडी के छापे मारेंगे इसमें कुछ नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है। अरविंद केजरीवाल जी जो काम कर रहे हैं उसे रोकने का काम हो रहा है लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि यह सीबीआई यूज कर ले ये ईडी यूज कर ले, उसे रोक नहीं पाएंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे।

Facebook



