दिल्ली आबकारी नीति घोटाला : ईडी के समन के खिलाफ कविता की याचिका पर सुनवाई सोमवार को |

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला : ईडी के समन के खिलाफ कविता की याचिका पर सुनवाई सोमवार को

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला : ईडी के समन के खिलाफ कविता की याचिका पर सुनवाई सोमवार को

:   Modified Date:  March 26, 2023 / 09:35 PM IST, Published Date : March 26, 2023/9:35 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) उच्चतम न्यायालय भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है और अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

कविता की याचिका पर न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ सुनवाई करेगी।

शीर्ष अदालत ने 15 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में ईडी की ओर से जारी समन को चुनौती देने और गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने के अनुरोध वाली कविता की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जता दी थी।

44 वर्षीय कविता दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 11 मार्च को ईडी के समक्ष पेश हुई थीं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें 16 मार्च को एक बार फिर पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

कविता से तीसरी और आखिरी बार 21 मार्च को लगभग 10 घंटे तक इस घोटाले के संबंध में पूछताछ की गई थी। बीआरएस नेता ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers