दिल्ली आबकारी घोटाला: अदालत सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुना सकती है फैसला
दिल्ली आबकारी घोटाला: अदालत सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुना सकती है फैसला
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) यहां की एक अदालत कथित आबकारी नीति घोटाला से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को फैसला सुना सकती है।
विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया की उस याचिका पर दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसमें दावा किया गया है कि जांच के लिए उनकी हिरासत की जरूरत नहीं है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमानत अर्जी का विरोध किया था। ईडी ने कहा था कि जांच ‘महत्वपूर्ण’ चरण में है और आप के वरिष्ठ नेता ने यह दिखाने के लिए मनगढ़ंत ई-मेल तैयार किये थे कि नीति को सार्वजनिक स्वीकृति हासिल थी।
भाषा
संतोष पवनेश
पवनेश

Facebook



