दिल्ली के फैक्ट्री में लगी आग हुई बेकाबू, आग बुझाने में जुटा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर

दिल्ली के फैक्ट्री में लगी आग हुई बेकाबू, आग बुझाने में जुटा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर

दिल्ली के फैक्ट्री में लगी आग हुई बेकाबू, आग बुझाने में जुटा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: May 30, 2018 5:41 am IST

 

नई दिल्ली। दिल्ली के मालवीय नगर स्थित रबर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। मंगलवार शाम से लगी आग और फैलती जा रही है। एयरफोर्स का हेलीकॉफ्टर भी आग बुझाने के प्रयास में जुटा है।

ये भी पढ़ें- सफर में सेक्स और शराब का कॉकटेल, पीएम और मंत्री तक पहुंची एयर होस्टेस

 ⁠

ये भी ढ़ें- आंदोलन कर रहे नर्सों पर एस्मा, सरकार ने हड़ताल को बताया अवैध

हेलीकॉप्टर हवा में पानी में का छिड़काव किया जा रहा है। मौके पर 70 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- अजीत जोगी मेदांता में भर्ती, डॉक्टरों के मुताबिक जोगी की हालत स्थिर

आपको बतादें मंगलवार शाम गोदाम पर खड़े ट्रक में लगी आग पूरे इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में हताहत की कोई खबर नहीं है।

आग इतनी भीषण फैली है कि काफी दूर से भी आसमान काला धुंआ दिखाई पड़ रहा है। ऐहतियातन आसपास के सभी घरों को खाली कराया गया है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में