किसान आंदोलन: पुलिस ने आप सरकार से स्टेडियमों को अस्थायी जेल में बदलने की इजाजत मांगी
किसान आंदोलन: पुलिस ने आप सरकार से स्टेडियमों को अस्थायी जेल में बदलने की इजाजत मांगी
नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने आप सरकार से शहर के नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेल के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरा थाना लाइन अटैच, डीजीपी अवस्थी ने क…
सूत्र ने बताया, ‘‘किसान मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेल के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है जहां हिरासत में लिए गए तथा गिरफ्तार किए गए किसानों को रखा जा सके।’’
ये भी पढ़ें- राज्य में 4 वायरोलाॅजी लैब खोले जाएंगे, स्वास्थ्य विभाग से आदेश जारी
केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत शुक्रवार सुबह सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले दोगे।

Facebook



