दिल्ली : निजामुद्दीन थाने के पास स्थित एक झुग्गी बस्ती में लगी आग
दिल्ली : निजामुद्दीन थाने के पास स्थित एक झुग्गी बस्ती में लगी आग
नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) दक्षिण-पूर्व दिल्ली में निजामुद्दीन थाने के पास स्थित एक झुग्गी बस्ती में बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना शाम करीब पांच बजकर तीन मिनट पर मिली।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “हमें निजामुद्दीन पुलिस थाने के पास डीपीएस मथुरा रोड के पीछे एक झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की कुल छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।”
उन्होंने बताया, “आग पर अब काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”
गर्ग ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा जितेंद्र अर्पणा
अर्पणा

Facebook



