दिल्ली: ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के पांच वांछित सदस्य हवाईअड्डे से गिरफ्तार

दिल्ली: ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के पांच वांछित सदस्य हवाईअड्डे से गिरफ्तार

दिल्ली: ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के पांच वांछित सदस्य हवाईअड्डे से गिरफ्तार
Modified Date: December 2, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: December 2, 2025 5:22 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों से सोना, नकदी और कीमती सामान चुराने में शामिल थे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले महीने महाराष्ट्र के मिराज रेलवे पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में वांछित थे।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) संजीव कुमार यादव ने एक बयान में कहा, ‘पुणे में एक ट्रेन से 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी होने के बाद मिराज रेलवे पुलिस ने 26 नवंबर को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। जांचकर्ताओं को बाद में पता चला कि पांचों संदिग्ध गोवा गए थे और रविवार को दिल्ली पहुंचने वाले थे।’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मिराज रेलवे पुलिस से मिली सूचना के बाद, एक टीम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के लिए रवाना की गई। टीम ने हवाई अड्डे पर निगरानी रखी और संदिग्धों के पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया।

डीसीपी ने कहा, ‘आरोपियों की पहचान हवा सिंह (65), अमित कुमार (35), कुलदीप (34), अजय (36) और मोनू (32) के रूप में हुई है। सभी हरियाणा के जींद और भिवानी जिले के निवासी हैं।’

तलाशी के दौरान पुलिस ने 177 ग्राम चांदी के सामान बरामद किए, जिन्हें आरोपियों ने किसी अन्य घटना में यात्रियों से चुराया था। चार आरोपियों – सिंह, कुमार, अजय और मोनू ने महाराष्ट्र मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी की खबर मिराज रेलवे पुलिस को दे दी गई है।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबी दूरी की ट्रेनों के वातानुकूलित डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों, खासकर आभूषण और महंगे सामान ले जाने वाले यात्रियों को निशाना बनाने के लिए कुख्यात था। ये लोग अक्सर ट्रेनों और बसों से राज्यों के बीच यात्रा करते थे, यात्रियों के साथ घुल-मिल जाते थे और अपने लक्ष्य की पहचान करके बैग और सामान चुरा लेते थे।

सभी पांचों आरोपी आदतन अपराधी हैं और विभिन्न राज्यों में ट्रेनों में हुई कई चोरियों में शामिल रहे हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में