दिल्ली सरकार ने सड़क सफाई के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रदूषण रोधी मशीनों का प्रदर्शन किया

दिल्ली सरकार ने सड़क सफाई के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रदूषण रोधी मशीनों का प्रदर्शन किया

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 06:56 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 6:56 pm IST
दिल्ली सरकार ने सड़क सफाई के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रदूषण रोधी मशीनों का प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को यांत्रिक रूप से सड़क सफाई (एमआरएस) मशीनों, पानी की बौछार छोड़ने और उन्नत एंटी-स्मॉग गन की कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष प्रस्तुति में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सबसे गंभीर मुद्दों में से एक प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने एमआरएस मशीनें, स्प्रिंकलर और एंटी-स्मॉग गन किराए पर लेने की योजना की घोषणा की है।

उन्होंने कहा, ‘हम समुचित सफाई सुनिश्चित करने के लिए हर निर्वाचन क्षेत्र में ये मशीनें लगाने का प्रयास कर रहे हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सफाई मशीनें अत्यधिक उन्नत हैं और इलेक्ट्रिक सहित विभिन्न प्रकार में आती हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम इलेक्ट्रिक मशीनें किराये पर लेने की योजना बना रहे हैं ताकि वे प्रदूषण न बढ़ाएं।’

गुप्ता ने कहा कि एमआरएस मशीनें कई कार्यों से सुसज्जित हैं, जिनमें झाड़ू लगाना, सफाई करना, पानी भरना और पानी निकालना तथा कूड़ा उठाना शामिल है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)