दिल्ली में गैर जरूरी सेवाओं वाले सरकारी कार्यालय, स्कूल ,कॉलेज रविवार तक बंद : डीडीएमए

दिल्ली में गैर जरूरी सेवाओं वाले सरकारी कार्यालय, स्कूल ,कॉलेज रविवार तक बंद : डीडीएमए

दिल्ली में गैर जरूरी सेवाओं वाले सरकारी कार्यालय, स्कूल ,कॉलेज रविवार तक बंद : डीडीएमए
Modified Date: July 13, 2023 / 02:23 pm IST
Published Date: July 13, 2023 2:23 pm IST

नयी दिल्ली,13 जुलाई (भाषा) यमुना में पानी के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में जरूरी सेवाएं देने वाले सरकारी कार्यालयों से इतर अन्य कार्यालय, स्कूल और कॉलेज रविवार तक बंद रखने के बृहस्पतिवार को निर्देश दिए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निजी कार्यालयों को सलाह दी गई है कि वह कर्मचारियों को घरों से काम करने को कहें।

 ⁠

ये निर्णय यहां बृहस्पतिवार को उप राज्यपाल सचिवालय में डीडीएमए की बैठक में लिए गए।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘कश्मीरी गेट के आस-पास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रविवार तक बंद रखने के लिए कहा गया है। आईएसबीटी तक आने वाली बसें सिंघू बॉर्डर पर ही रुकेंगी और डीटीसी की बसें यात्रियों को वहां से लाएंगी।’’

यमुना का जल स्तर बढ़ने से बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में पानी भर गया, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल और अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों के कार्यालय हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे यमुना का जलस्तर 208.53 मीटर के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गया, जिससे 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में