दिल्ली सरकार ने ‘पैरा ट्रांजिट’ वाहन चालकों को वित्तीय सहायता की मंजूरी दी

दिल्ली सरकार ने ‘पैरा ट्रांजिट’ वाहन चालकों को वित्तीय सहायता की मंजूरी दी

दिल्ली सरकार ने ‘पैरा ट्रांजिट’ वाहन चालकों को वित्तीय सहायता की मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: May 23, 2021 10:59 am IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को बताया कि उनके विभाग ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान हर ‘पैरा-ट्रांजिट’ वाहन चालक को पांच-पांच हजार रुपए की एकमुश्त सहायता देने की योजना के तहत 1.5 लाख से अधिक मामलों को मंजूरी दी है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने 1,55,301 मामलों को मंजूरी दे दी है और सोमवार शाम से ‘पैरा ट्रांजिट’ वाहनों के चालकों / मालिकों को उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में ‘‘पांच-पांच हजार रुपए वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी।’’

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने एकमुश्त वित्तीय सहायता की इस योजना में ई-रिक्शा मालिकों को भी कवर करने का फैसला किया था।

 ⁠

इस फैसले से दिल्ली में पंजीकृत ई-रिक्शा के मालिकों और ‘पैरा-ट्रांजिट’ वाहनों के 60,000 से अधिक परमिट धारकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज


लेखक के बारे में