दिल्ली सरकार ने एक जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, बिक्री पर प्रतिबंध लगाया

दिल्ली सरकार ने एक जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, बिक्री पर प्रतिबंध लगाया

दिल्ली सरकार ने एक जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, बिक्री पर प्रतिबंध लगाया
Modified Date: September 9, 2024 / 02:42 pm IST
Published Date: September 9, 2024 2:42 pm IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने आगामी ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री तथा उपयोग पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंध में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री एवं आपूर्ति पर भी पाबंदी रहेगी।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।

 ⁠

राय ने बयान में कहा, ‘‘पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी एक जनवरी 2025 तक लागू रहेगी।’’

उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की शीतकालीन कार्य योजना का हिस्सा है, जो प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में