दिल्ली सरकार ने आरटीवी बसों के परमिट की अवधि एक साल और बढ़ाई
दिल्ली सरकार ने आरटीवी बसों के परमिट की अवधि एक साल और बढ़ाई
नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के प्रभावों को देखते हुए दिल्ली के परिवहन विभाग ने आरटीवी मिनी बसों के परमिट को एक साल और बढ़ा दिया है। यह बस सेवा शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का अहम हिस्सा हैं।
विभाग की ओर से हाल में जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि रैपिड ट्रांजिट व्हिकल्स (आरटीवी) को यह विस्तार एक जनवरी से 31 दिसंबर 2022 के लिए दिया गया है।
मिनी आरटीवी बसों के मालिक और संघ पिछले कई महीनों के दौरान विभाग से परमिट की वैधता 10 से बढ़ाकर 15 साल करने का अनुरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि ये गाड़ियां लॉकडाउन के दौरान चली नहीं हैं।
परिपत्र के मुताबिक, आरटीवी बसों के मालिकों के आग्रह पर विभाग ने विचार किया और कोविड महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन समेत सभी कारकों पर विचार किया है।
इसमें कहा गया है कि इसके बाद परिवहन विभाग के सचिव एवं आयुक्त ने आरटीवी बसों के परमिट की वैधता को एक साल का विस्तार देने को मंजूरी दे दी है जो सिर्फ एक वर्ष के लिए ही है।
परिपत्र के मुताबिक, यह विस्तार इस शर्त के तहत होगा कि परमिट की कुल वैधता 11 वर्ष से अधिक नहीं होगी और वाहन के पास ‘फिटनेस’ का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए और वह मोटन वाहन अधिनियम 1988 के तहत सभी शर्तों को पूरा करता हो।
भाषा
नोमान देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



