दिल्ली सरकार की योजना 50,000 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की : अधिकारी

दिल्ली सरकार की योजना 50,000 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की : अधिकारी

दिल्ली सरकार की योजना 50,000 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की : अधिकारी
Modified Date: May 14, 2025 / 06:34 pm IST
Published Date: May 14, 2025 6:34 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) लोगों की सुरक्षा, विशेषकर महिलाओं की, बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में 50,000 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने हालिया बजट भाषण के दौरान इस प्रस्ताव की घोषणा करते हुए कहा था कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा और निगरानी में सुधार के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएगी।

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अगले चरण के पीछे व्यापक विचार पुलिस के लिए सीसीटीवी फुटेज तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना और पूरे शहर में व्यापक निगरानी प्रणाली बनाना है।’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि परियोजना से जुड़े विवरण को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली पुलिस, पीडब्ल्यूडी और गृह विभाग के बीच चर्चा चल रही है।

वर्ष 2018 से अब तक विभाग ने दो चरणों में लगभग 2.8 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। मौजूदा व्यवस्था के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2,000 सीसीटीवी कैमरे हैं।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में