दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रा के दौरान ‘शिवभक्तों’ की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेगी: रेखा गुप्ता

दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रा के दौरान 'शिवभक्तों' की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेगी: रेखा गुप्ता

दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रा के दौरान ‘शिवभक्तों’ की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेगी: रेखा गुप्ता
Modified Date: June 17, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: June 17, 2025 8:48 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि सरकार कांवड़ यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी आने वाले शिवभक्तों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेगी।

गुप्ता ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए एक बैठक की। बैठक में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, परवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा भी शामिल हुए।

बैठक के बाद गुप्ता ने कहा, ‘‘पूरी सरकार इसमें शामिल होगी। हम शिवभक्तों की सभी सुविधाओं का पारदर्शी तरीके से ध्यान रखेंगे।’

 ⁠

गुप्ता ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में अनियमितताएं होती थीं। उन्होंने कहा, ‘हम अनियमितताओं को खत्म करेंगे और काम करेंगे। साफ-सफाई से लेकर तंबू और शौचालय तक, कांवड़ शिविरों में हर चीज मुहैया करायी जाएगी।’’

भाषा अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में