दिल्ली सरकार ने केंद्र से 11 ताप ऊर्जा संयंत्रों, 1500 ईंट भट्ठों से उत्सर्जन नियंत्रण का आग्रह किया

दिल्ली सरकार ने केंद्र से 11 ताप ऊर्जा संयंत्रों, 1500 ईंट भट्ठों से उत्सर्जन नियंत्रण का आग्रह किया

दिल्ली सरकार ने केंद्र से 11 ताप ऊर्जा संयंत्रों, 1500 ईंट भट्ठों से उत्सर्जन नियंत्रण का आग्रह किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: October 1, 2020 10:50 am IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में 11 ताप विद्युत संयंत्रों और करीब 1500 ईंट भट्टों के उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए समयबद्ध कार्रवाई करे। ये इकाइयां पुरानी तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं।

दिल्ली के आसपास हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पंजाब में 11 संयंत्र हैं जिन्हें दिसम्बर 2019 तक अपनी इकाइयों में पुरानी तकनीक की जगह नयी तकनीक का इस्तेमाल करना था।

मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली ने केंद्र सरकार से कहा है कि समयबद्ध कार्रवाई करें ताकि ये ताप विद्युत संयंत्र उत्सर्जन मानकों को पूरा कर सकें।

 ⁠

एनसीआर राज्यों के प्रतिनिधियों की केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ बैठक में राय ने केंद्र से कहा कि पड़ोसी राज्यों में पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करने वाले ईंट – भट्टों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि इस तरह के करीब 1100 ईंट- भट्टे उत्तरप्रदेश में और हरियाणा तथा राजस्थान में 150– 150 से अधिक ईंट भट्टे हैं।

उन्होंने केंद्र और राज्यों से अपील की कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिकों की तरफ से विकसित नयी प्रौद्योगिकी को लागू करें।

इस तकनीक का नाम पुसा अपघटक है जो पराली को तेजी से गला देता है।

राय ने कहा कि केंद्र कृषि उपकरणों पर 80 फीसदी तक सब्सिडी दे रहा है लेकिन किसानों को अब भी अपनी जेब से भुगतान करना पड़ रहा है।

भाषा नीरज शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में