दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 273 मामले, 149 मामले अकेले सितंबर में |

दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 273 मामले, 149 मामले अकेले सितंबर में

दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 273 मामले, 149 मामले अकेले सितंबर में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : September 27, 2021/3:26 am IST

Active dengue cases in Delhi : नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 60 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक डेंगू के 270 मामले आ चुके हैं। नगर निकाय की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार इस महीने 25 सितंबर तक डेंगू के कम से कम 149 मामले सामने आए हैं जो कुल मामलों के 54 फीसदी हैं। इस वर्ष 25 सितंबर तक मलेरिया के 102 मामले तथा चिकुनगुनिया के 52 मामले भी सामने आ चुके हैं।

Active dengue cases in Delhi : रिपोर्ट के अनुसार एक जनवरी से 25 सितंबर के बीच डेंगू के कुल 273 मामले सामने आ चुके हैं जो 2019 के बाद से सर्वाधिक हैं जब इस अवधि में 282 मामले सामने आए थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 22 सितंबर को जो आंकड़े साझा किए थे उनके मुताबिक पिछले वर्ष सितंबर में 188 मामले और उसके पिछले वर्ष में 190 मामले सामने आए थे। उससे पहले के वर्षों में 374 (2018), 1103 (2017), 1362 (2016) और 6775 (2015) मामले सामने आए थे।”

जैन ने दावा किया था कि इस साल शहर में सितंबर के महीने में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए।

नगर निकायों की पिछले हफ्ते जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष 18 सितंबर तक डेंगू के 211 मामले सामने आए। इसके अनुसार 62 मामले एक हफ्ते में जबकि 72 मामले अगस्त महीने में आए।

रिपोर्ट में कहा गया कि डेंगू के कारण शहर में कोई मौत नहीं हुई।

भाषा

मानसी शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)