whatsapp- FB पर कोर्ट का कल आ सकता है बड़ा फैसला, निजता के मामले में 13 अप्रैल को पूरी हुई थी सुनवाई

whatsapp- FB पर कोर्ट का कल आ सकता है बड़ा फैसला, निजता के मामले में 13 अप्रैल को पूरी हुई थी सुनवाई

whatsapp- FB पर कोर्ट का कल आ सकता है बड़ा फैसला, निजता के मामले में 13 अप्रैल को पूरी हुई थी सुनवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 21, 2021 8:08 am IST

नयी दिल्ली, (भाषा) सोशल मीडिया मंच फेसबुक और व्हाट्सऐप की याचिका पर बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय फैसला सुना सकता है।

सोशल मीडिया कंपनियों ने याचिका में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा नयी निजता नीति की जांच के लिए जारी आदेश को चुनौती दी है।

Read More News: ‘गुजराती है…उनके खून में व्यापार है…देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद

 ⁠

न्यायमूर्ति नवीन चावला की अदालत ने 13 अप्रैल को फेसबुक और व्हाट्सऐप की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई पूरी की थी।

अदालत ने सुनवाई पूरी करते हुये टिप्पणी की थी कि सीसीआई प्रभुवत्व वाली स्थिति के दुरुपयोग की जांच को प्रतिबिंबित नहीं करता बजाय ऐसा लगता है कि ग्राहकों की निजता को लेकर चिंतित है।

Read More News: ऑक्सीजन पर कोहराम…मौत पर संग्राम…पीपुल्स

अदालत ने यह टिप्पणी सीसीआई के उस रुख पर की जिसमें उसने कहा कि वह व्यक्तियों की निजता का उल्लंघन की जांच नहीं कर रहा जिसे उच्चतम न्यायालय देख रहा है।

Read More News: 18+ को वैक्सीन…केंद्र-छत्तीसगढ़ आमने-सामने…कांग्रेस पूछा- इतने टीके कहां से आएंगे?

सीसीआई ने अदालत में तर्क दिया कि व्हाट्सऐव नयी निजी निजता नीति के तहत बहुत अधिक आंकड़े एकत्र कर सकता है और लक्षित विज्ञापन के दायरे में और उपयोगकर्ताओं को लाने के लिए ग्राहकों की ‘अवांछित निगरानी’ कर सकता है जो कथित प्रभुत्ववादी प्रभाव का दुरुपयोग होगा।

फेसबुक और व्हाट्सऐप ने सीसीआई के 24 मार्च के आदेश को चुनौती दी है जिसमें उनकी नयी निजता नीति के जांच करने के आदेश दिए हैं।

Read More News:  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत के टूटे सारे रिकॉर्ड, आज 191 मरीजों की मौत, 15625 नए मामले आए सामने

 


लेखक के बारे में