दिल्ली के कोहाट एनक्लेव में भीषण आग से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
दिल्ली के कोहाट एनक्लेव में भीषण आग से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
नई दिल्ली। कोहाट एंक्लेव के मकान नंबर 484 में गुरुवार रात आग लग गई। ये आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़ें- उन्नाव-कठुवा रेप केस का विरोध, इंडिया गेट पर कांग्रेस ने किया कैंडल मार्च
बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले नागपाल परिवार इस आग की चपेट में आ गया और परिवार के मुखिया राकेश, उनकी पत्नी टीना, बेटा दिव्यांशु और बेटी श्रेया की मौत हो गई है।
#Delhi: 4 dead after a fire broke out in a house in Kohat Enclave allegedly due to a short circuit. Further investigation underway. pic.twitter.com/UEnyy6Z4n2
— ANI (@ANI) April 13, 2018
बिल्डिंग के गार्ड ने धुंआ देखकर पूरी बिल्डिंग की घंटिया बजा दी जिसको सुनकर पूरी बिल्डिंग के लोग नीचे आ गए। लेकिन नागपाल परिवार नीचे नही आ पाया।
ये भी पढ़ें- मोदी के दौरे में मौसम का अड़ंगा, 3 दिन आंधी-बारिश के आसार
दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने नागपाल परिवार के चारों सदस्यों की लाशें सीढ़ियों के पास से बरामद की है इन चारों की मौत दम घुटने से हुई है। पड़ोसियों का आरोप है कि अगर दिल्ली फायर सर्विस की टीम समय से मौके पर आ जाती तो ये हादसा टल सकता था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



