दिल्ली : तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले उपराज्यपाल

दिल्ली : तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले उपराज्यपाल

दिल्ली : तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले उपराज्यपाल
Modified Date: July 29, 2024 / 02:21 pm IST
Published Date: July 29, 2024 2:21 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके का दौरा किया और वहां एक कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘भूतल’ में पानी भरने से तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने सक्सेना के सामने अपनी शिकायतें रखीं, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को बारिश के बाद ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के भूतल में पानी भर जाने के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी।

 ⁠

इस घटना में मारे गए छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल में एर्नाकुलम के नवीन दलविन के रूप में की गई है।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में