दिल्ली : उपराज्यपाल ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

दिल्ली : उपराज्यपाल ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

दिल्ली : उपराज्यपाल ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Modified Date: November 28, 2023 / 06:28 pm IST
Published Date: November 28, 2023 6:28 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के खजूरी खास इलाके में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसके अंतर्गत उन नागरिकों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जो विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए पात्र हैं लेकिन अब तक उन्हें लाभ नहीं मिला है। केंद्र की प्रमुख योजनाओं का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचने वाला यह अभियान 25 जनवरी, 2024 को समाप्त होगा।

इस मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए सक्सेना ने कहा कि यह यात्रा राष्ट्र के समावेशी विकास की ओर उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता, रोजगार संगम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। इस यात्रा का उद्देश्य इन योजनाओं को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं से जोड़ना है।”

उन्होंने कहा, ”यह यात्रा सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और शहरी निकायों से होकर गुजरेगी।’

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में