दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीपीएसआरयू के कुलपति को हटाने का आदेश दिया

दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीपीएसआरयू के कुलपति को हटाने का आदेश दिया

दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीपीएसआरयू के कुलपति को हटाने का आदेश दिया
Modified Date: February 17, 2024 / 08:01 pm IST
Published Date: February 17, 2024 8:01 pm IST

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शिक्षण संकायों की भर्ती से जुड़े एक कथित घोटाले के संबंध में ‘दिल्ली भेषज विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय’ (डीपीएसआरयू) के कुलपति रमेश गोयल को पद से हटाने का आदेश दिया है। राज निवास के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सक्सेना ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर हरविंदर पोपली को भी हटाने की मंजूरी दी है और कथित घोटाले की किसी बाहरी एजेंसी से जांच कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एक जांच समिति के निष्कर्षों के आधार पर की गई है जिसने भर्ती प्रक्रिया में ‘‘घोर अनियमितताएं’’ पाईं।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि डीपीएसआरयू के कुलाधिपति सक्सेना ने ‘‘घोटाले’’ में कथित संलिप्तता को लेकर गोयल और उन छह अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मंजूरी दी है जिनके नाम तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में हैं।

मामले की जांच संबंधी 13 अक्टूबर, 2023 की रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि 2017 और 2019 में डीपीएसआरयू में शिक्षण संकायों की भर्ती में ‘‘अनियमितताएं, अवैध गतिविधियां और पक्षपात’’ पाई गईं।

अधिकारियों ने बताया कि सक्सेना ने सलाहकार (भर्ती) आर पी शर्मा के खिलाफ कार्रवाई और अवैध रूप से चयनित विश्वविद्यालय के 17 संकाय सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का भी निर्देश दिया है।

भाषा सिम्मी माधव

माधव


लेखक के बारे में