दिल्ली: पांच रुपये में भोजन के लिए अटल कैंटीन में लग रहीं लंबी कतारें

दिल्ली: पांच रुपये में भोजन के लिए अटल कैंटीन में लग रहीं लंबी कतारें

दिल्ली: पांच रुपये में भोजन के लिए अटल कैंटीन में लग रहीं लंबी कतारें
Modified Date: December 26, 2025 / 10:40 pm IST
Published Date: December 26, 2025 10:40 pm IST

(वरुण भंडारी)

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के नेहरू नगर में खुली नयी अटल कैंटीन में शुक्रवार को दैनिक मजदूरों और रिक्शा चालकों के जुटने के साथ ही लंबी कतारें, प्लेटों की आवाजें के बीच लोग आपस में बातें करते देखे गए।

अस्थायी रियायती कैंटीन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद की तस्वीरें लगी हुई हैं।

 ⁠

यहां एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के कर्मचारी आगंतुकों को भोजन परोसते देखे गए।

केंद्रीय मंत्री खट्टर और मुख्यमंत्री गुप्ता ने इस कैंटीन का उद्घाटन किया, जो वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को शुरू हुई कुल 45 में से एक कैंटीन है।

आस-पास के इलाके के सौ से अधिक लोग भोजन के कूपन खरीदने के लिए भोजनालय के बाहर कतार में खड़े थे और इसमें से अधिकतर रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर तथा बच्चे थे।

नेहरू नगर में सब्जी बेचने वाले राजेंद्र कुमार ने बताया कि खाना गर्म और स्वच्छ है। उन्होंने कहा, ‘‘बैठकर खाने के लिए पर्याप्त जगह है। लंबी कतार होने के कारण कूपन मिलने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन अच्छे खाने के लिए हमें इंतजार करने में कोई आपत्ति नहीं है।’’

दिहाड़ी मजदूर भीम ने कहा कि आस-पास के इलाकों में पहले खाने का खर्च 30 से 40 रुपये के बीच होता था, जिसकी वजह से उन्हें कई बार खाना छोड़ना पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘‘पांच रुपये में खाना सस्ता है। इससे कम से कम 1000 रुपये प्रति माह की बचत होगी।’’

कैंटीन में विक्रेता राहुल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार के मेनू में दाल, चावल, सब्जियां, चपाती और अचार शामिल थे।

कैंटीन में दोपहर के भोजन का समय पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट से अपराह्न दो बजे तक और रात्रि भोजन का समय शाम छह बजकर 30 मिनट से रात नौ बजे तक निर्धारित किया गया है। विक्रेता ने बताया कि दोपहर में 90 मिनट के भीतर 300 लोगों को भोजन कराया गया।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में