दिल्ली के उपराज्यपाल ने ‘सामुदायिक पुलिस पहल’ की शुरुआत की

दिल्ली के उपराज्यपाल ने ‘सामुदायिक पुलिस पहल’ की शुरुआत की

दिल्ली के उपराज्यपाल ने ‘सामुदायिक पुलिस पहल’ की शुरुआत की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: September 17, 2022 9:53 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने लोगों को दिल्ली पुलिस की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने के वास्ते शनिवार को यहां एक सामुदायिक पुलिस पहल की शुरुआत की।

सक्सेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर इंडिया गेट पर आयोजित ‘सेवा दिवस’ कार्यक्रम में ‘वी केयर’ पहल का उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस पहल का लक्ष्य लोगों को दिल्ली पुलिस की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना है ताकि समन्वय स्थापित किया जा सके और पुलिस तथा जनता के बीच संपर्क बढ़ाया जा सके।

 ⁠

बयान में कहा गया कि ‘वी केयर’ पहल के तहत, सभी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अगले तीन माह के दौरान प्रत्येक शनिवार और रविवार अपने क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिस गतिविधियां संचालित करेंगे।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में