दिल्ली: जामिया नगर में मकान मालिकों पर हमला करने का आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार
दिल्ली: जामिया नगर में मकान मालिकों पर हमला करने का आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के जामिया नगर में किराए की मांग को लेकर मकान मालिकों पर हमला करने के मामले में आरोपी को घटना के दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली के जाकिर नगर निवासी आरोपी इरफान( 35 वर्ष) को निरंतर निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित उसके पैतृक स्थान से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने कहा, ‘यह मामला 29 फरवरी, 2024 का है, जब शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके किरायेदार ने किराया नहीं दिया और परिसर खाली करने से मना कर दिया।’
अधिकारी के अनुसार, जब महिला ने किराया मांगा तो आरोपी और उसके साथियों ने कथित तौर पर उस महिला और उसके पति पर हमला किया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इरफान फरार हो गया और बाद में अदालत ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी पहले दिल्ली और हापुड़ में ड्राइवर का काम करता था। पुलिस ने यह भी बताया कि भारत लौटने से पहले वह कतर भी गया था, जहां उसने ड्राइवर के रूप में काम किया था।
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही जारी है।
भाषा तान्या माधव
माधव

Facebook



