दिल्ली : गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में युवक गिरफ्तार

दिल्ली : गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में युवक गिरफ्तार

दिल्ली : गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में युवक गिरफ्तार
Modified Date: January 15, 2026 / 03:39 pm IST
Published Date: January 15, 2026 3:39 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस रखने के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी सागर बब्बर झंडेवालान का रहने वाला है और उसे मंगलवार को मध्य दिल्ली के मोतिया खान इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार की तस्करी में संलिप्त एक अपराधी की सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘सूचना मिली थी कि संदिग्ध के पास हथियार है और वह नबी करीम इलाके में किसी को निशाना बनाने की फिराक में है। टीम ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।’’

उन्होंने कहा,‘‘तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और पांच कारतूस बरामद किए। गिरफ्तारी के समय तमंचे में गोली भरी हुई थी।’’

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि बब्बर को उसके एक साथी ने हथियार मुहैया कराया था, जो फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में