दिल्ली: दस साल के बेटे की चाकू गोदकर हत्या करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

दिल्ली: दस साल के बेटे की चाकू गोदकर हत्या करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

दिल्ली: दस साल के बेटे की चाकू गोदकर हत्या करने के आरोप में पिता गिरफ्तार
Modified Date: June 29, 2025 / 11:17 pm IST
Published Date: June 29, 2025 11:17 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में रविवार अपराह्न को बारिश में खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद 10 वर्षीय लड़के की उसके पिता द्वारा कथित तौर पर चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिहाड़ी मजदूर (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अपराह्न करीब डेढ़ बजे दादा देव अस्पताल से एक पीसीआर कॉल में जानकारी दी गई कि एक बच्चे को भर्ती कराया गया है, जिसे उसके पिता ने ही कथित तौर पर चाकू मार दिया है।

 ⁠

उसने बताया कि चिकित्सकों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि लड़का अपने पिता और तीन भाई-बहनों के साथ सागरपुर के मोहन ब्लॉक में एक किराए के कमरे में रहता था। इसमें कहा गया, ‘‘ उनकी मां का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था और बच्चों की देखभाल केवल उनका पिता ही करता था।’’

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि यह घटना तब हुई जब लड़का बारिश में खेलने के लिए बाहर जाने पर जोर दे रहा था।

बयान में कहा गया है, ‘‘उसके पिता ने विरोध किया, लेकिन बच्चे ने उनकी बात नहीं मानी। गुस्से में आकर उस व्यक्ति ने रसोई का चाकू उठाया और लड़के की छाती में घोंप दिया।’’

हमले के बाद आरोपी बेटे को अस्पताल ले गया, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद जांच शुरू की गई। उसने बताया कि अपराध में प्रयुक्त चाकू को घर से बरामद कर लिया गया है तथा आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, पूरे घटनाक्रम और अपराध से जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।

पीड़िता की बहन ने अपने पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बहन ने बताया कि उसके पिता शराब पीकर सभी को पीटते थे।

पीड़ित के भाई ने बताया कि उसने भाई को बचाने की भी कोशिश की थी।

भाषा धीरज संतोष

संतोष


लेखक के बारे में