नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में रविवार को 31 वर्षीय एक व्यक्ति यमुना नदी में डूब गया, जबकि उसके साथ मौजूद एक लड़के की तलाश के लिये अभियान जारी है, जिसके डूबने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, दोनों रिश्तेदार थे और नाथूपुरा के डीसीएम कॉलोनी के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि शाम को दो लोगों के नदी में डूबने की सूचना मिली। एक टीम मौके पर पहुंची और बचावकर्मियों की मदद से हीरा को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि नौ वर्षीय आलोक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि कई घंटों के तलाश अभियान के बावजूद उसका अब तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग और गोताखोरों की टीम को बचाव अभियान में लगाया गया है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप