दिल्ली: पार्किंग और पालतू कुत्ते के विवाद में हुई गोलीबारी, युवक घायल
दिल्ली: पार्किंग और पालतू कुत्ते के विवाद में हुई गोलीबारी, युवक घायल
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में वाहन पार्किंग और पालतू कुत्ते को लेकर हुए विवाद के कारण कथित तौर पर हुई गोलीबारी की घटना में 19-वर्षीय एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान ज्योति नगर निवासी प्रिंस के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल प्रिंस को इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोलीबारी दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश का नतीजा थी। यह रंजिश वाहनों की पार्किंग और पड़ोस में पालतू कुत्ते को संभालने से जुड़े विवादों को लेकर थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले में पहले भी कई बार बहस हुई थीं जो इस बार और बढ़ गईं, जिसके चलते गोलीबारी की घटना हुई।’’
पुलिस ने कहा कि इन विवादों के संबंध में पुलिस द्वारा पहले भी निवारक कार्रवाई की गई थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव जारी रहा।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने करावल नगर थाने में संबंधित कानून की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि घटनाक्रम को समझने, साक्ष्य जुटाने और अपराध में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए मौके पर एक फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस ने बताया कि साक्ष्य जुटाने, इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने और गोलीबारी में शामिल संदिग्धों का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं, साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार का पता लगाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता सुरेश
सुरेश

Facebook



