दिल्ली : एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, 19 वर्षीय पड़ोसी हिरासत में

दिल्ली : एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, 19 वर्षीय पड़ोसी हिरासत में

दिल्ली : एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, 19 वर्षीय पड़ोसी हिरासत में
Modified Date: September 30, 2024 / 10:15 am IST
Published Date: September 30, 2024 6:30 am IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के तिगरी इलाके में रविवार को 22 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब साढ़े सात बजे तिगरी पुलिस थाने को पीसीआर कॉल पर मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि कमल सिंह राणा नामक व्यक्ति पर चाकू से कई वार किए गए थे।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि मामले में राणा के पड़ोसी रितिकेश (19) को हिरासत में लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा योगेश धीरज

धीरज


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।