दिल्ली: मोबाइल झपटमारी का विरोध करने पर व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली: मोबाइल झपटमारी का विरोध करने पर व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली: मोबाइल झपटमारी का विरोध करने पर व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या
Modified Date: October 25, 2024 / 12:06 am IST
Published Date: October 25, 2024 12:06 am IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) यहां के करोल बाग इलाके में एक झपटमार को अपनी दोस्त का फोन छीनने से रोकने की कोशिश कर रहे 38 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को उस समय हुई जब मुकेश झा अपनी महिला मित्र के साथ एक रेस्तरां से खाना खाकर घर लौट रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें बृहस्पतिवार सुबह करोल बाग इलाके में नाईवाला चौक के पास चाकू मारने और फोन छीनने की घटना के बारे में सूचना मिली।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई और पूछताछ के दौरान पता चला कि वे बीडनपुरा स्थित एक रेस्तरां से लौट रहे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जब वे सतभ्रावां स्कूल के पास पहुंचे तो पास में खड़े तीन लोगों ने उसकी महिला मित्र के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन मुकेश ने इसका विरोध किया। इस पर उनके बीच हाथापाई हो गई। आरोपियों में से एक ने मुकेश को चाकू मार दिया और मोबाइल फोन छीनकर तीनों लोग भाग गए।’’

मुकेश को सर गंगा राम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मूल रूप से नेपाल निवासी मुकेश और वह यहां पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में किराए के मकान पर रह रहा था।

मृतक की मित्र के बयान दर्ज करते हुए पुलिस ने करोलबाग पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा

यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में