दिल्ली मेट्रो के 23 साल पूरे हुए, पहली ट्रेन टीएस#01 अब भी पटरियों पर दौड़ रही

दिल्ली मेट्रो के 23 साल पूरे हुए, पहली ट्रेन टीएस#01 अब भी पटरियों पर दौड़ रही

दिल्ली मेट्रो के 23 साल पूरे हुए, पहली ट्रेन टीएस#01 अब भी पटरियों पर दौड़ रही
Modified Date: December 24, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: December 24, 2025 9:31 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो ने अपने परिचालन के 23 साल बुधवार को पूरे कर लिए। 2002 में चलाई गई उसकी पहली ट्रेन टीएस#01 अब भी पटरियों पर दौड़ रही है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को अपने परिचालन के 23 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी बयान में कहा कि डीएमआरसी ने 24 दिसंबर 2002 को अपनी सेवाएं शुरू की थीं और आज यह भारत की सबसे सफल परिवहन प्रणालियों में से एक है।

बयान में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो की ओर से चलाई गई पहली ट्रेन ‘टीएस#01’ आज भी सक्रिय बेड़े का हिस्सा है, जो प्रणाली की दीर्घकालिक विश्वसनीयता और रखरखाव मानकों को दर्शाता है।

 ⁠

डीएमआरसी ने बताया कि वैश्विक मानकों में हो रहे बदलाव और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली मेट्रो सेवा में लगातार सुधार किए जा रहे हैं।

‘टीएस#01’ को चार डिब्बों वाली ट्रेन के रूप में शुरू किया गया था, जिसमें डिब्बों की संख्या 2014 में बढ़ाकर छह और 2023 में आठ कर दी गई।

यह ट्रेन अब तक लगभग 29 लाख किलोमीटर लंबा सफर तय कर चुकी है और छह करोड़ से अधिक यात्री इससे यात्रा कर चुके हैं।

डीएमआरसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया के ‘एमआरएम कंसोर्टियम’ द्वारा निर्मित इस ट्रेन को पहले कोलकाता भेजा गया और बाद में रेलवे नेटवर्क के माध्यम से दिल्ली लाया गया।

डीएमआरसी ने बताया कि चार डिब्बों वाली इस ट्रेन के निर्माण पर लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत आई थी।

भाषा यासिर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में