Delhi Metro New Video Viral
Delhi Metro New Video Viral : नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो या फिर अन्य ट्रेनों में यात्रियों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अधिकतम देखा गया है कि दिल्ली मेट्रो से कपल के वीडियो वायरल होते हैं। तो वहीं रोमांस वाले भी अन्य वीडियो या फिर मनोरंजन वाले वीडियो देखे जाते हैं। हालही में दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मेट्रो के अंदर बीड़ी जलाकर पीने लगता है।
Delhi Metro New Video Viral : दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो ऑनलाइन काफी सुर्खियां बटोर रहा है, वीडियो में दिल्ली मेट्रो में एक यात्री को बीड़ी पीते हुए देख सकते हैं। यदि आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं, तो आप जानते होंगे कि मेट्रो परिसर के अंदर धूम्रपान करना सख्त मन है और यह एक दंडनीय अपराध भी है। वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। ताऊ का दिल्ली मेट्रो में बीड़ी पीते हुए वीडियो अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के नजर में आ गया है। लोग दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कह रहे हैं।
Delhi Metro: A video of an elderly smoking Veed goes viral. #delhimetro pic.twitter.com/PyoG69xq4z
— Rohit Sindhu ⚕️ (@RohitSindhu13) September 25, 2023
खैर ये कोई पहली बार नहीं है जॉब किसी वायरल वीडियो के चलते दिल्ली मेट्रो सुर्ख़ियों में आई है। अभी बीते दिनों ही एक वो वीडियो भी हमारे सामने था जिसमें एक कपल चलती ट्रेन के अंदर लिपलॉक करते हुए नजर आया था। इस वीडियो में कपल मेट्रो के गेट के पास ही खड़े थे और एक दूसरे से लिपटे हुए थे। इस वीडियो पर भी खूब प्रतिक्रियाएं आई थीं और कहा गया था कि इस कपल पर एक्शन होना चाहिए।